Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई तीन अगस्त तक के लिए स्थगित

Rahul Gandhi
ANI

गांधी ने कथित तौर पर कहा था, आरएसएस के लोगों ने (महात्मा) गांधी को मार डाला। शिकायतकर्ता ने कहा कि गांधी ने यह झूठा दावा करके आरएसएस को बदनाम किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ने वाले कथित बयान को लेकर जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले की सुनवाई तीन अगस्त तक के लिए टाल दी गई है।

गांधी के वकील नारायण अय्यर ने यहां कहा कि सुनवाई शनिवार को होनी थी लेकिन भिवंडी अदालत के मजिस्ट्रेट छुट्टी पर थे। भिवंडी के पास छह मार्च 2014 को आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस नेता के बयान पर आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंटे ने आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था।

गांधी ने कथित तौर पर कहा था, आरएसएस के लोगों ने (महात्मा) गांधी को मार डाला। शिकायतकर्ता ने कहा कि गांधी ने यह झूठा दावा करके आरएसएस को बदनाम किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़