संपदा निदेशालय से करें संपर्क, सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस वाली याचिका पर महुआ मोइत्रा से HC की दो टूक

Mahua Moitra
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 4 2024 12:17PM

अदालत ने उनकी याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि उन्हें 7 जनवरी के बाद भी अपना सरकारी आवास बरकरार रखने की अनुमति के लिए निकाय से संपर्क करना चाहिए।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने लोकसभा से निष्कासन के बाद सरकार द्वारा आवंटित घर खाली करने के नोटिस के खिलाफ तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा की याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि उन्हें संपदा निदेशालय से संपर्क करना चाहिए। मोइत्रा ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर 7 जनवरी तक घर खाली करने के नोटिस को रद्द करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। अदालत ने उनकी याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि उन्हें 7 जनवरी के बाद भी अपना सरकारी आवास बरकरार रखने की अनुमति के लिए निकाय से संपर्क करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर Supreme Court ने जारी किया नोटिस, कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार

बीते वर्ष को समाप्त करें और एचटी के साथ 2024 के लिए तैयार हो जाएँ! यहाँ क्लिक करें। अदालत ने सरकार को निर्देश दिया कि वह कानून के मुताबिक ही उसे बेदखल करने के लिए कदम उठाए। कोर्ट ने मोइत्रा को अपनी याचिका वापस लेने की भी इजाजत दे दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़