Haryana ने किसान मौत की न्यायिक जांच के उच्च न्यायालय के निर्देश के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया

supreme court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

उच्च न्यायालय ने युवाओं के हाथों में हथियार और विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों को ‘‘आगे खड़ा’’ करने को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया था। उच्च न्यायाल ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 10 अप्रैल तय की है।

हरियाणा सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस जवानों के बीच झड़प के दौरान किसान शुभकरण सिंह की मौत की जांच के लिए एक समित गठित करने के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।

राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ 11 मार्च को शीर्ष अदालत में विशेष अनुमति याचिका दायर की। उच्च न्यायालय ने प्रदर्शनकारी किसानों और हरियाणा के पुलिस जवानों के बीच सात मार्च को हुई झड़प के दौरान शुभकरण सिंह की मौत की जांच के लिए उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया।

उच्च न्यायालय ने युवाओं के हाथों में हथियार और विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों को ‘‘आगे खड़ा’’ करने को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया था। उच्च न्यायाल ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 10 अप्रैल तय की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़