वन विभाग के रक्षक को मिलेगा शहीद के समकक्ष दर्जा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए बैठक में निर्देश

 Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
दिनेश शुक्ल । Feb 6 2021 9:07PM

मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देवास जिले में वनरक्षक और ग्वालियर जिले में पुलिस निरीक्षक पर अपराधियों द्वारा किये गए हमले की घटना बेहद दु:खद है। मैंने आज इस संबंध में वन और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले से ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक की माफिया द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना पर दुःख जताते हुए कहा है कि हमले में प्राण न्यौछावर करने वाले वनरक्षक को शहीद के समकक्ष का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिवार के सदस्यों को सभी आवश्यक सुविधाएं भी दी जाएंगी। उनका परिवार अब हमारा परिवार है।


गौरतलब है कि देवास जिले के पुंजापुरा वन क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात 58 साल के वनरक्षक मदनलाल वर्मा का गुरुवार देर रात पुंजापुरा वन परिक्षेत्र में छोटी तलाई के पास शव बरामद हुआ था। शिकारियों को पकड़ने के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। इसी तरह ग्वालियर जिले में भी खनन माफिया द्वारा शुक्रवार को पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। इन दोनों घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की।

 

इसे भी पढ़ें: वनरक्षक की गोली मारकर हत्या प्रदेश की कानून व्यवस्था पर काला धब्बा- सज्जन सिंह वर्मा

मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देवास जिले में वनरक्षक और ग्वालियर जिले में पुलिस निरीक्षक पर अपराधियों द्वारा किये गए हमले की घटना बेहद दु:खद है। मैंने आज इस संबंध में वन और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की है। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों को दायित्व में संलग्न वन स्टाफ की आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए गृह, वन और राजस्व विभाग मिलकर कार्य करेंगे। अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुरैना में पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवास जिले में असमय काल कवलित वनरक्षक को शहीद के समकक्ष का दर्जा दिया जाएगा और आवश्यक सुविधाएं परिवार को दी जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। गृह, वन, राजस्व आदि विभाग मिलकर संयुक्त प्रयास करें। अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को किसी स्थिति में न छोड़ा जाए। बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी मकरंद देउसकर, इंटेलीजेंस एडीजी आदर्श कटियार, मुख्यमंत्री के सचिव सेलवेंद्रम उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़