वनरक्षक की गोली मारकर हत्या प्रदेश की कानून व्यवस्था पर काला धब्बा- सज्जन सिंह वर्मा
दिनेश शुक्ल । Feb 6 2021 8:50PM
वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में वन माफिया हो या रेत माफिया हो सब बेखौफ होकर काम कर रहे है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जिस माफिया को भाजपा की शिवराज सरकार खत्म करने की बात करती है वह माफिया को खत्म करना तो दूर बल्कि उसे संरक्षण देने में लगी है। जिसका परिणाम है कि माफिया बेखौफ है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में वनरक्षक की गोली मारकर हत्या कर देना प्रदेश की शिवराज सरकार और कानून व्यवस्था पर काला धब्बा है। वन माफिया का प्रदेश में ऐसे हौसले बुलंद है कि वह वनकर्मीयों पर ही हमला करने से गुरेज नहीं कर रहे है। आखिर महू की घटना पूरे प्रदेश के सामने है जब शिवराज सरकार की मंत्री वन माफिया को संरक्षण देती हुई दिखती है। यह कहना है पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा का, वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में वन माफिया हो या रेत माफिया हो सब बेखौफ होकर काम कर रहे है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जिस माफिया को भाजपा की शिवराज सरकार खत्म करने की बात करती है वह माफिया को खत्म करना तो दूर बल्कि उसे संरक्षण देने में लगी है। जिसका परिणाम है कि माफिया बेखौफ है।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय बजट से बुझेगी बुंदेलखंड की प्यास, प्रदेश के विकास में आएगी तेजीः विष्णुदत्त शर्मा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देवास जिले के पुंजापुरा वन रेंज के रतनपुर के जंगल में वन माफिया ने वनरक्षक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी वह शिवराज सरकार की कानून व्यवस्था पर काला धब्बा है। उन्होनें कहा कि वनरक्षक स्वर्गीय श्री मदनलाल वर्मा ने जिस प्रकार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी जान गवा दी और वन माफिया के समाने नहीं झुके यह अतुलनीय है। मैं उनके परिवार को इस दुःख की घटी में भगवान से संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ और वनरक्षक के परिवार को समुचित आर्थिक सहायता और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँग करता हूँ।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुरैना में पांच वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में माफिया हावी है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नौटंकी जारी है वह सबके सामने है। मुख्यमंत्री माफिया को जमीन में गाढ़ देने की बात कहते है लेकिन वही माफिया राज्य की कानून व्यवस्था को खत्म करने में लगा है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज जी आप बताएं कि प्रदेश में कानून का राज है या माफिया का जिनके हाथों आप खेल रहे हो यह स्पष्ट करें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़