कोरोना प्रभावित देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की मदद करे सरकार: कांग्रेस
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 11 2020 10:19PM
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार विदेश में कोरोना संक्रमित भारतीय नागरिकों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि उसे कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की मदद करनी चाहिए। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार विदेश में कोरोना संक्रमित भारतीय नागरिकों की पीड़ा को नजरअंदाज कर रही है।
उन्होंने कहा, ऐसे समय सरकार विदेश में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती जब कई देशों में बहुत सारे प्रवासी भारतीय कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कई खड़ी देशों में भारतीय नागरिकों के फंसे होने के उल्लेख करते वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए।केंद्र सरकार द्वारा बिना योजना के थोपी गई तालाबंदी का असर मजदूरों पर नजर आ रहा है।
— Congress (@INCIndia) April 11, 2020
उनके पास ना तो काम है, ना ही खाने को रोटी। सरकार की व्यवस्थाएं और प्रबंध कहीं भी नजर नहीं आ रहे।#ModiGovtDisownsPoor pic.twitter.com/N35GK60hHc
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़