सरकार औद्योगिक विकास के वास्ते पूरे देश में अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध: पीयूष गोयल

Piyush Goyal
ANI

गोयल ने कहा, ‘‘नीतियों तथा कारोबार के लिए अनुकूल माहौल बनाने और उद्योगों की विभिन्न जरूरतों के बारे में सभी सिफारिशों तथा सुझावों पर मैंने और मेरे अधिकारियों ने गौर किया है।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार औद्योगिक विकास को सुविधाजनक बनाने की खातिर अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। रविवार की शाम यहां उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और हितधारकों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि केंद्र तेलंगाना को एक बेहद महत्वपूर्ण राज्य के रूप में देखता है और फिर से वाणिज्य मंत्री बनने के बाद उनका पहला जनसंपर्क कार्यक्रम हैदराबाद में आयोजित किया जा रहा है।

गोयल ने कहा, ‘‘नीतियों तथा कारोबार के लिए अनुकूल माहौल बनाने और उद्योगों की विभिन्न जरूरतों के बारे में सभी सिफारिशों तथा सुझावों पर मैंने और मेरे अधिकारियों ने गौर किया है। मैं इनमें से कुछ के समाधान का प्रयास करूंगा। लेकिन व्यापक स्तर पर सरकार पूरे देश में अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़