सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए गैस पाइपलाइन परियोजना की घोषणा की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 2 2021 4:18PM
केंद्र ने संघ शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के लिए गैस पाइपलाइन परियोजना की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण में कहा कि जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू की जाएगी।
नयी दिल्ली। केंद्र ने संघ शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के लिए गैस पाइपलाइन परियोजना की घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अपने बजट भाषण में कहा कि जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: किसानों का समर्थन करने पर पहले मिली वाहवाही,अब ट्रोल हो रहे है ये सितारे
उन्होंने संघ शासित क्षेत्र लद्दाख के लेह जिले में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की भी घोषणा की। केंद्र ने 2021-22 के बजट में जम्मू-कश्मीर के लिए जहां 30,757 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है वहीं लद्दाख को 5958 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़