यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर गोरखपुर का लाल फहराएगा तिरंगा

MOUNTAIN
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Aug 5 2021 10:22AM

शहीद के बेटे नीतीश 15 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची छोटी माउंट एलब्रुस पर फहराएंगे तिरंगा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सौपा तिरंगा।

गोरखपुर। गोरखपुर के राजेन्द्र नगर के रहने वाले युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह 15 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस जिसकी ऊंचाई 5642 मीटर है को फतह करेंगे और वहां पर तिरंगा फहराकर गोरखपुर के साथ देश का नाम भी रोशन करेंगे। हर बार जन जागरूकता का संदेश देने वाले नी‍तीश इस बार वैश्विक महामारी को लेकर जागरूकता हेतु संदेश देंगे।पर्वतारोही नीतीश के इस मिशन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सौंपा और मिशन हेतु शुभकामनाएं दी।

 

गोरखपुर के गोरखनाथ राजेन्‍द्र नगर पश्चिमी के रहने वाले नीतीश कुमार सिंह 7 अगस्त को यूरोप के लिए रवाना हो रहे हैं। पर्वतारोही नीतीश सिंह के इस मिशन में उनका सहयोग दिल्ली की संस्था प्रोजेक्ट बाला , सिंपली स्पोर्ट्स फाउंडेशन व नोवा जायसवाल इंटरप्राइजेज कर रहा है। साल 1999 में शहीद हुए लांसनायक शहीद अमरजीत सिंह और श्रीमती जलसा देवी के पुत्र नीतीश 10 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस के लिए चढाई शुरू करेंगे। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर वे माउण्‍ट एलब्रुस चोटी को फतह कर वहां भारत का गौरव तिरंगा फहराएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़