मोहर्रम मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक, जुलूस ना निकालने का आदेश

GKP POLICE
प्रतिरूप फोटो

अभी तक जो गाइडलाइन आई है उसमें मोहर्रम में किसी प्रकार के जुलूस ना निकालने का आदेश दिया गया है। करोना महामारी को देखते हुए भीड़ से बचाव करना है। बैठक में शांति पीस कमेटी की तरफ से आदिल अमीन ने कहा जो गाइडलाइन शासन की तरफ से आएगी है उसी पर सबको अमल करना है।

गोरखपुर। तिवारीपुर थाने पर शांति समिति की एक बैठक त्यौहार को लेकर संपन्न हुई। थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए गाइडलाइन अभी आई नहीं है जैसे गाइडलाइन आएगी उसी प्रकार पालन कराया जाएगा। अभी तक जो गाइडलाइन आई है उसमें मोहर्रम में किसी प्रकार के जुलूस ना निकालने का आदेश दिया गया है। करोना महामारी को देखते हुए भीड़ से बचाव करना है। बैठक में शांति पीस कमेटी की तरफ से आदिल अमीन ने कहा जो गाइडलाइन शासन की तरफ से आएगी है उसी पर सबको अमल करना है। इमाम चौक  एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने बताया कि गोरखपुर शहर में सैकड़ों इमाम चौक हैं जिनकी मुत वलियों की समस्या हमें सुनकर शासन प्रशासन को अवगत कराना होता है। 

इसे भी पढ़ें: यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर गोरखपुर का लाल फहराएगा तिरंगा

ऐसे में हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि 365 दिन में मात्र 10 दिन मोहर्रम के दिनों इमाम चौक खुलता है इस दौरान इमाम चौकों पर  चरागा फातिहा खानी ताजिया दारी करने का आदेश हम सभी मुत वलियों को दिया जाए। इमामबाड़ा मुतवाली आन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने बताया कि मियां साहब अदनान फारूक अली शाह के द्वारा जो बातें हम लोगों को बताई जाएंगी उसी पर हम लोग पालन करेंगे। समाजसेवी डॉक्टर सुधाकर पांडे ने बताया कि त्योहार हर वर्ष आते जाते रहेंगे इस समय कोरोना माहामारी को देखते हुए त्योहार को सादगी से मनाना उचित रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने की RSS की तारीफ, बोले- देशवासियों को संकट से उबारता है संघ

बैठक में पार्षद मोहम्मद माति उद्दीन खान, पार्षद वजी उल्लाह अंसारी, इमाम चौक के मुत वाली मोहम्मद यासीन ,राजू, अफताब अंसारी ,एडवोकेट भानु ,अब्दुल कादिर अंसारी, मोहम्मद आरिफ, बदरुल हक मुस्तान शमशुल होदा, सैयद रऊफ, अहमद वारसी, मजहर अली अंसारी, जंग बहादुर निषाद, बृजेश कुमार, विकास सहित सैकड़ों संभ्रांत नागरिक शांति पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया । पहली बार थाना अध्यक्ष प्रभारी नासिर हुसैन की अध्यक्षता में मुहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक बुलाई गई तिवारीपुर के सभी नागरिकों ने थाना प्रभारी का जोरदार स्वागत किया तिवारीपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी एवं बीटआरक्षी, सब इंस्पेक्टर एसआई उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़