Goa: नीदरलैंड की महिला पर हमला करने के आरोप में होटल का कर्मचारी गिरफ्तार

Hotel worker arrested
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 25 से 30 साल के बीच के एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल परिसर में उसके किराए के टेंट में जबरन घुसकर मारपीट की, जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसे पकड़ने की कोशिश की और धमकी दी।

पणजी। गोवा पुलिस ने नीदरलैंड की एक महिला पर्यटक पर हमला करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक होटल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जो उत्तराखंड का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार यह कथित घटना शुक्रवार देर रात हुई थी। पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन ने पत्रकारों को बताया कि देहरादून का रहने वाला आरोपी पेरनेम इलाके के एक होटल में काम करता है। पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 25 से 30 साल के बीच के एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल परिसर में उसके किराए के टेंट में जबरन घुसकर मारपीट की, जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसे पकड़ने की कोशिश की और धमकी दी।

इसे भी पढ़ें: Kanpur में बहुमंजिला टावरों में आग लगी, करीब 500 दुकानें चपेट में

शिकायत में कहा गया है कि जब एक स्थानीय व्यक्ति महिला को बचाने आया तो आरोपी भाग गया। इसके बाद वह चाकू लेकर लौटा और महिला तथा उसे बचाने वाले पर हमला कर दिया। इसके बाद वह भाग गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहतमामला दर्ज किया है। जांच के दौरान पेरनेम पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़