गोवा कांग्रेस ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की मुलाकात, राजस्थान राजनीतिक घटनाक्रम पर ज्ञापन सौंपा

 Goa Congress

गोवा कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा पर राजस्थान की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।

पणजी। गोवा कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर राजस्थान के हालिया राजनीतिक घटनाक्रमों पर प्रकाश डालते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भाजपा पर राजस्थान की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। यह कदम राजस्थान के हालिया राजनीतिक संकट में भाजपा की कथित भूमिका को उजागर करने के लिए कांग्रेस की देशव्यापी पहल का हिस्सा था। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ने कहा अगर नरोत्तम मिश्रा में दम है, तो करें शिवराज पर एफआईआर

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पर भाजपा के इशारे पर काम करने और विधानसभा सत्र बुलाने में देरी करने का आरोप लगाया। इस प्रतिनिधिमंडल में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत, गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और दक्षिण गोवा के सांसद फ्रांसिस सरदिन्हा शामिल थे। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मलिक से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने का आग्रह किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़