राजस्थान के उदयपुर जिले में आवारा कुत्ते के हमले मे बच्ची की मौत

stray dog
प्रतिरूप फोटो
ANI

उदयपुर में एक आवारा कुत्ते के हमले में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई। अंबामाता थाने के हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के अंबामाता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक आवारा कुत्ते के हमले में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अंबा माता थाना क्षेत्र में सुबह पीड़िता रेशमा (4) एक दरगाह के पास बैठी थी। उसी दौरान आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। 

उन्होंने बताया कि पीड़िता रमजान के दौरान परिवार के सदस्यों के साथ मध्य प्रदेश से यहां आई थी। अंबामाता थाने के हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़