गाजियाबाद: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत

tractor
Creative Common

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला पुष्पेंद्र गंग नहर के पास दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डिवाइडर पर अपना दोपहिया वाहन मोड़ रहा था, तभी मोदीनगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर इलाके में रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान हिमांशी के रूप में हुई है। तिवारी ने बताया कि बच्ची और उसके माता-पिता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला पुष्पेंद्र गंग नहर के पास दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डिवाइडर पर अपना दोपहिया वाहन मोड़ रहा था, तभी मोदीनगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हिमांशी ट्रैक्टर के नीचे आने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे संजय नगर इलाके के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तिवारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़