सिंधिया के इस्तीफे के बाद गहलोत ने साधा BJP पर निशाना, कहा- मुल्क सबक सिखाएगा

gehlots-target-on-bjp-said-the-country-will-teach-a-lesson
[email protected] । Mar 11 2020 3:36PM

मध्यप्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि समय आने पर मुल्क इन्हें सबक सिखाएगा। गहलोत ने कहा कि पूरा मुल्क देख रहा है कि कितनी बेशर्मी से विधायकों की खरीदो- फरोख्त (हार्स ट्रेडिंग) हो रही है। कोई सोच नहीं सकता।

जयपुर। मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि समय आने पर मुल्क इन्हें सबक सिखाएगा। साथ ही उन्होंने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवसरवादी बताया। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक बुधवार को यहां पहुंचे। उन्हें लेने हवाई अड्डे पर पहुंचे गहलोत ने कहा, “पूरा मुल्क देख रहा है कि कितनी बेशर्मी से विधायकों की खरीदो- फरोख्त (हार्स ट्रेडिंग) हो रही है। कोई सोच नहीं सकता। ये पता नहीं देश को कहां ले जाएंगे। पूरा मुल्क देख रहा है और समय आने पर इनको सबक सिखाएगा।”

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय को विश्वास मत जीतने का भरोसा, कहा- हम सो नहीं रहे हैं

केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों को धमकाने व खरीद- फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “आप सब सोच सकते हैं कि किस तरह से होर्स ट्रेडिंग के प्रयास चल रहे हैं वहां पर। विधायकों को डराया- धमकाया जा रहा है। कोई सोच नहीं सकता। ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा गया जो सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हम एकजुट हैं और इनको सबक सिखाएंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “ये अवसरवादी लोग हैं पहले ही चले जाते तो ठीक रहता। इनको कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है। 17 साल तक इनको विभिन्न पदों पर रखा, सांसद बनाया, केंद्र में मंत्री बनाया। इन्होंने मौका आने पर मौका परस्ती दिखाई है, इनको जनता माफ नहीं करेगी। 

इसे भी पढ़ें: MP में सियासी संकट के बीच कमलनाथ के विधायकों को लाया जाएगा जयपुर

राजस्थान में भी मध्य प्रदेश जैसे हालात पैदा करने के कुछ भाजपा नेताओं के बयान पर गहलोत ने कहा, “उनके सपने उनके धनबल के आधार पर हैं। विधायकों की खरीद-फरोख्त के आधार पर हैं। ये कोई विचारधारा की बात नहीं कर रहे हैं। धन बल दिख रहा है। इनकी धमकियों से न तो जनता और न ही हम झुकने वाले हैं। हमें उम्मीद है कि उनको सबक मिलेगा। 

इसे भी देखें: सिंधिया के इस्तीफे के बाद अब बन सकती है भाजपा की सरकार 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़