Kharge के बयान पर जी किशन रेड्डी बोले- परिवार के लिए काम करती है कांग्रेस, आजादी के बाद जनसंघ के अध्यक्ष ने दिया बलिदान

 G Kishan Reddy
ani
अंकित सिंह । Dec 20 2022 3:25PM

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दावा किया है कि आजादी के बाद एक राजनीतिक दल के किसी नेता ने कोई भी बलिदान दिया है तो भाजपा के जनसंघ के अध्यक्ष ने दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवार के लिए काम करती है और भाजपा देश के लिए काम करती है।

अलवर की एक सभा में भाजपा को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी लगातार उन पर हमले कर रही है। संसद में भी आज खड़गे के बयान को लेकर हंगामा देखने को मिला। भाजपा के केंद्रीय मंत्री लगातार मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार कर रहे हैं। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने दावा किया है कि आजादी के बाद एक राजनीतिक दल के किसी नेता ने कोई भी बलिदान दिया है तो भाजपा के जनसंघ के अध्यक्ष ने दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवार के लिए काम करती है और भाजपा देश के लिए काम करती है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: China मुद्दे पर Parliament में हंगामा, Kharge-Owaisi ने प्रधानमंत्री पर किया हमला, BJP का पलटवार

जी किशन रेड्डी ने क्या कहा

खड़गे के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि जब आर्टिकल 370 को लागू किया था तो इसके खिलाफ हमारी पार्टी के फाउंडर अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद एक राजनीतिक दल के किसी नेता ने कोई भी बलिदान दिया है तो भाजपा के जनसंघ के अध्यक्ष ने दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवार के लिए काम करती है और भाजपा देश के लिए काम करती है। हम देश के लिए मर-मिटने के लिए तैयार हैं। हमें कांग्रेस पार्टी नेतृत्व से कोई प्रमाणपत्र नहीं चाहिए। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जिस भाषा का प्रयोग मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है वो आज की कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति का परिचायक है। चाहे 1962 का युद्ध हो, 40,000 स्क्वायर किलोमीटर अक्साई चिन के नाम पर चीन को उपहार देने का काम हो या बॉडर पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित न करना हो। 

इसे भी पढ़ें: Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच हो गई सुलह! बंद कमरे में दोनों नेताओं के साथ राहुल की क्या हुई बात

खड़गे ने क्या कहा था

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि देश की खातिर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कुर्बानी दे दी और पूछा “हमारी पार्टी के नेताओं ने जान दी है, तुम (भाजपा) ने क्या किया? आपके घर देश के लिये कोई कुत्ता भी मरा है?.. क्या किसी ने कुर्बानी दी है? नहीं। लेकिन फिर भी वे देशभक्त और हम कुछ भी बोलेंगे तो देशद्रोही।” उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को इस तरीके से खत्म कर रहे हैं.. कभी कातिल बदलते हैं... कभी खंजर बदलता है.. ये लोग लोकतंत्र को, संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। माफी को लेकर खड़गे ने कहा कि राजस्थान के अलवर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं सदन के बाहर था। मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था, भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़