इटावा में गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 28 2023 9:48AM
प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सोमवार को साजन नगर निवासी रिंकू ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला विशुन के समीप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि व्यक्ति की शादी एक माह पूर्व हुई थी और वह सुबह ही घर से निकला था।
इटावा। जिले में गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। जसवंत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि सोमवार को साजन नगर निवासी रिंकू ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला विशुन के समीप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh : पालतू कुत्ते को बचाने की कोशिश में नर्मदा में डूबे पिता-पुत्र
उन्होंने बताया कि व्यक्ति की शादी एक माह पूर्व हुई थी और वह सुबह ही घर से निकला था। मौके से उसकी बाइक बरामद की गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति ने गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़