एक परिवार और मिशेल के बीच दोस्ती समय की कसौटी पर खरा और गहरा: अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष ने गांधी परिवार पर प्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने दर्द से राहत के लिए झंडु बाम और टाईगर बाम जैसी दवाइंयां सुनी हैं लेकिन यह ‘परिवार बाम’ है क्या जो हर बिचौलिया चाहता है।
नयी दिल्ली। गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगस्तावेस्टलैंड सौदे के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच दोस्ती ‘काफी पुरानी और गहरी’ है। अपने ट्वीटों में शाह ने यह भी पूछा कि क्या मिशेल जांचकर्ताओं के प्रश्नों का ब्योरा ‘श्रीमती गांधी’ तक पहुंचाना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘अगस्तावेस्टलैंड मामले के तार.... क्रिश्चियन मिशेल के एसओएस (अनुरोध)। क्या किसी को मालूम है कि क्रिश्चियन मिशेल ने श्रीमती गांधी को लेकर पूछे गये प्रश्नों का ब्योरा अपने वकील को क्यों दिया। क्या वह चाहता है कि ये प्रश्न श्रीमती गांधी तक पहुंचाए जाएं। क्यों?’’
Trails of the AgustaWestland Case…the SOS of Christian Michel.
— Amit Shah (@AmitShah) December 31, 2018
Does anyone know why Christian Michel passed on the details of questioning on Mrs. Gandhi to his Lawyer?
Did he want them to be passed on to Mrs. Gandhi herself? Why?
शाह ने कहा कि मिशेल के वकील ने माना है कि कथित बिचौलिये ने उसे कागज दिया और उसे लगा कि ये दवाओं की सूची है। भाजपा अध्यक्ष ने गांधी परिवार पर प्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने दर्द से राहत के लिए झंडु बाम और टाईगर बाम जैसी दवाइंयां सुनी हैं लेकिन यह ‘परिवार बाम’ है क्या जो हर बिचौलिया चाहता है। शाह ने कहा, ‘‘किसी भी मामले में, जो बात बार बार बतायी जानी चाहिए वह है मिशेल के वकील की कांग्रेस पृष्ठभूमि। तथाकथित निष्कासन ढोंग बना हुआ है। वह मिशेल और श्रीमती गांधी के बीच सेतु बना हुआ है।’’ कांग्रेस ने पार्टी की युवा शाखा के पदाधिकारी एल्जो के जोसेफ को मिशेल के वकील के रुप में पेश होने पर निष्कासित कर दिया था।
In any case, what must be told again and again is the Congress background of Michel’s lawyer. The so called expulsion remains a SHAM. He remains the conduit between Michel and Mrs. Gandhi!
— Amit Shah (@AmitShah) December 31, 2018
यह भी पढ़ें: योगी ने अगस्ता मामले में कांग्रेस को घेरा, कहा- हर क्षेत्र में किया घोटाला
शाह ने कहा, ‘‘राष्ट्रहित में मिशेल के वकील को हमें 2008 के दस्तावेजों के अस्तित्व के बारे अवश्य ही बताना चाहिए जिसमें श्रीमती गांधी का उद्धरण है। प्रमाणित रुप से मिशेल और भारत के एक परिवार के बीच की दोस्ती पुरानी और गहरी है।’’ दिल्ली की एक अदालत ने संप्रग शासन के दौरान वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में कथित बिचौलिये रहे मिशेल पर प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत के दौरान अपने वकीलों से मिलने पर पाबंदी लगा दी। जांच एजेंसी ने अदालत से कहा था कि वह वकीलों को चिट पहुंचा रहा है और उनसे पूछ रहा है कि श्रीमती को लेकर पूछे गये सवालों से कैसे निपटना है, इस तरह वह अपने कानूनी सहयोग का दुरुपयोग कर रहा है। एजेंसी ने यह भी दावा किया कि उसने एक सवाल के सिलसिले में ‘एक इतालवी महिला के बेटे’ के बारे बोला था और ‘श्रीमती गांधी’ का नाम लिया था।
अन्य न्यूज़