पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन की तारीखों में चौथी बार बदलाव, BJP ने जताया ऐतराज

lockdown

राज्य सरकार ने रविवार को लागू होने वाले लॉकडाउन के आदेश को वापस ले लिया है जिसका प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था।भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, राज्य सरकार न केवल विफल रही है बल्कि आगे बढ़ने के तरीके के बारे में भी स्पष्ट नहीं है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को राज्य में अगस्त के दौरान लागू होने वाले पूर्ण लॉकडाउन की तारीखों में चौथी बार बदलाव किया। सरकार ने सभी रविवार को इस दायरे से अलग कर दिया है। सरकारी आदेश में कहा गया कि नए बदलाव के मुताबिक लॉकडाउन 20 एवं 21 अगस्त और 27 एवं 28 अगस्त को लागू रहेगा। पहले इसकी तारीख 16 एवं 17 अगस्त और 23 एवं 24 अगस्त घोषित की गई थीं। हालांकि, लॉकडाउन की अन्य तारीखों जैसे पांच, आठ और 31 अगस्त में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह चौथी बार है जब राज्य सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन की तारीखों में बदलाव किया है। इससे पहले, 28 जुलाई को तीन बार तारीखों में बदलाव का ऐलान किया गया था। विभिन्न समुदायों की ओर से त्योहारों के मद्देनजर तारीखों में बदलाव की मांग की गई थी। इस बार भी कुछ निश्चित तारीखों पर लॉकडाउन में ढील की मांग के चलते बदलाव किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन लागू होने के बाद से सबसे कम स्तर 2.15 प्रतिशत पर कोरोना मृत्यु दर: स्वास्थ्य मंत्रालय

राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि हमने आदेश को आंशिक रूप से संशोधित करने का यह निर्णय प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए और जनता की भावनाओं पर विचार करते हुए लिया है। ताजा आदेश में राज्य सरकार ने रविवार को लागू होने वाले लॉकडाउन के आदेश को वापस ले लिया है जिसका प्रस्ताव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था। लॉकडाउन की तारीखों में बदलाव को लेकर विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कोविड-19 संकट से निपटने में राज्य सरकार विफल रही है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, राज्य सरकार न केवल विफल रही है बल्कि आगे बढ़ने के तरीके के बारे में भी स्पष्ट नहीं है। राज्य सरकार तारीखों में बदलाव कर सकती थी लेकिन उसने पांच अगस्त की तारीख बदलने के लिए हमारे अनुरोध पर विचार नहीं किया।उस दिन राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमि पूजन है। वहीं, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने लॉकडाउन के विचार को तमाशे में बदल दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़