मध्यप्रदेश के हरदा में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोगों की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस उपमंडल अधिकारी आकंझा तलैया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतम कौशल (21), उनके भाई प्रीतम (19), जुनैद खान (18) और यशराज मंडलेकर (19) मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरदा की ओर जा रहे थे।

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो भाईयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टिमरनी क्षेत्र में उरा और खिड़कीवाला गांवों के बीच हुई।

पुलिस उपमंडल अधिकारी आकंझा तलैया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गौतम कौशल (21), उनके भाई प्रीतम (19), जुनैद खान (18) और यशराज मंडलेकर (19) मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरदा की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि तभी विपरीत दिशा से आ रहा खाद से भरा एक ट्रक दोपहिया वाहन से टकराकर पलट गया। उन्होंने बताया कि चालक मौके से फरार हो गया। मृतक भाइयों के चाचा राजेश कौशल ने बताया कि दोनों भाई अपने परिजनों को बताए बिना किसी काम से टिमरनी से हरदा शहर चले गए थे। जिला अस्पताल के डॉ. मोहम्मद इरफान ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़