गुजरात के बनासकांठा में बस पलटने से चार यात्रियों की मौत, कई घायल

overturns
ANI

पुलिस अधीक्षक अक्षय राज ने बताया, ‘‘दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 25 अन्य को मामूली चोटें आईं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

गुजरात के बनासकांठा जिले में सोमवार को सुबह अंबाजी मंदिर से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बस करीब 50 तीर्थयात्रियों को लेकर खेड़ा जिले के कठलाल जा रही थी और यात्री अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वापस लौट रहे थे। दांता पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाजी से लौटते समय बस पहाड़ी सड़क पर थी और तभी दांता तालुका के त्रिशूलिया घाट पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पटल गई।

पुलिस अधीक्षक अक्षय राज ने बताया, ‘‘दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 25 अन्य को मामूली चोटें आईं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़