नोएडा के अस्पताल में रेडियोलॉजी सहायक की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

फोर्टिस अस्पताल के कार्डियोलॉजी एक्सरे विभाग में काम करने वाला उनका बेटा गत 13 अप्रैल को रोज की तरफ रात आठ बजे ड्यूटी करने अस्पताल पहुंचा था, लेकिन अगले दिन सुबह वह घर नहीं आया।

नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक निजी अस्पताल के शौचालय में रेडियोलॉजी सहायक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में परिजनों की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मुकदम दर्ज किया है।

पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के कर्मचारी सिदार्थ और महेंद्र शर्मा को नामजद किया है। जल्द ही दोनों से पूछताछ की जाएगी। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतक संजीव के पिता भगवान दास ने अपनी शिकायत में कहा है कि फोर्टिस अस्पताल के कार्डियोलॉजी एक्सरे विभाग में काम करने वाला उनका बेटा गत 13 अप्रैल को रोज की तरफ रात आठ बजे ड्यूटी करने अस्पताल पहुंचा था, लेकिन अगले दिन सुबह वह घर नहीं आया।

शिकायत के अनुसार सुबह करीब दस बजकर 19 मिनट पर अस्पताल से फोन आया और बताया गया कि संजीव की मौत हो चुकी है। कुमार के अनुसार भगवान दास ने आरोप लगाया कि संजीव को अस्पताल के कुछ सीनियर कर्मी जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते थे जिससे वह काफी परेशान था। उन्होंने आरोप लगाया कि 13 और 14 अप्रैल की रात संजीव ने अस्पताल में कुछ ऐसा होते देख लिया कि उसे मार दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़