रामदास अठावले समेत 4 मंत्रियों ने नहीं ली ईश्वर के नाम से शपथ

four-ministers-including-ramdas-athawale-did-not-take-oath-in-the-name-of-god
[email protected] । May 31 2019 8:32AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के बाद कैबिनेट के 24 मंत्रियों, 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के 57 सदस्यों ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान देश-विदेश की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के बाद कैबिनेट के 24 मंत्रियों, 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। मोदी ने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को कैबिनेट में शामिल कर सबको चौंका दिया। इस दौरान अधिकतर मंत्रियों ने  ईश्वर  के नाम पर शपथ ली, लेकिन चार मंत्री ऐसे रहे जिन्होंने ईश्वर के नाम पर शपथ नहीं ली।

इसे भी पढ़ें: मोदी के नए मंत्रिमंडल में स्मृति ईरानी सबसे युवा मंत्री, पासवान सबसे बुजुर्ग

केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने हिन्दी में  सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा  लेते हुए अपनी शपथ पूरी की। उनके अलावा राज्य मंत्री रामदास अठावले ने भी इसी तरह शपथ ली। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने राव इंद्रजीत सिंह ने अंग्रेजी में शपथ ली। उन्होंने शपथ के दौरान गॉड शब्द की जगह आई सोल्मनली अफर्म के साथ शपथ ली। राज्य मंत्री सुरेश चन्द्र सांगणी ने भी इसी तरह शपथ ली। इस दौरान राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले किशन रेड्डी ने सबसे अलग चलते हुए शपथ लेने के बाद  भारत माता की जय  का नारा बुलंद किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़