भाजपा में शामिल हुए तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र, TRS की सदस्यता से दे चुके हैं इस्तीफा

Eatala Rajender
प्रतिरूप फोटो

तेलंगाना के हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एटाला राजेंद्र ने कुछ दिनों पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सदस्यता से और फिर विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था।

नयी दिल्ली। तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में भाजपा के नयी दिल्ली स्थिति मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

तेलंगाना के हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एटाला राजेंद्र ने कुछ दिनों पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सदस्यता से और फिर विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। एटाला राजेंद्र ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ली और फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए गए। 

इसे भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा का तंज, राम को भी नहीं छोड़ा, मोदी है तो मुमकिन है 

उल्लेखनीय है कि एटाला राजेंद्र को उन शिकायतों के बाद पिछले महीने मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया था कि उनके परिवार के सदस्यों के मालिकाना हक वाली कंपनियों ने राज्य में जमीनों पर कब्जा किया हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़