गाजर का सेवन इन लोगों के लिए जहर के समान है, हो सकते हैं ये नकुसान

 carrots
Pixabay

सर्दियों में बाजार में हर जगह गाजर ही नजर आती है। इस मौसम में गाजर खाई भी जाती है। सर्दियों में लोग सबसे ज्यादा गाजर का ही सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कई लोगों को गाजर का सेवन नुकसान भी पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं इसके नुकसान।

सर्दियों के सीजन में सबसे ज्यादा गाजर खाई जाती है। कभी गाजर आलू की सब्जी बन रही तो कभी गाजर का हलवा खाया जा रहा है। हर घर में गाजर का इस्तेमाल अलग-अगल रुप से किया जाता है। वैसे तो गाजर में पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। सर्दियों में गाजर का अचार भी खूब खाया जाता है। हालांकि, कई लोगों के लिए सर्दियों में गाजर का लुफ्त उठाना भारी पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं गाजर का सेवन किन लोगों को नहीं करना चाहिए।

पेट संबंधित समस्याएं हो

जिन लोगों को पेट संबंधित समस्याएं बनी रहती है, वो लोग गाजर का सेवन थोड़ी सावधानी के साथ करें। गाजर में भरपूर में मात्रा में फाइबर पाई जाती है, जो पेट के लिए अच्छा ही होता है लेकिन अगर इसकी मात्रा ज्यादा हो जाए तो ये पेट में ब्लोटिंग, अपच, गैस और कब्ज की समस्या हो सकती है। इसलिए गाजर का सेवन कम करना चाहिए।

डायबिटीज मरीज न करें सेवन

यदि आप शुगर के पैशेंट हैं तो आपको गाजर का सेवन कम ही करना चाहिए या फिर न ही करें तो बढ़िया है। गाजर में प्राकृतिक रुप से शुगर की मात्रा अधिक होती है। ऐसे में आप गाजर का सेवन अधिक करते हैं, तो ये आपके शुगर लेवल को बढ़ा सकती है। आप चाहे तो अपने डॉक्टर की सलाह के बाद डाइट में गाजर एड करें।

स्तनपान कराने वाली महिला

यदि आप शिशु को दूध पिलाती है, तो आपको गाजर का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए। अगर आप डाइट में ज्यादा गाजर खाते हैं, तो इसकी वजह से महिलाओं के दूध का स्वाद कुछ बदल जाएगा, जो बच्चों के लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है। मां के लिए काफी परेशानी हो सकती है।

एलर्जी होने का खतरा

जिन लोगों को स्किन एलर्जी की समस्या बनी रहती है, वो लोग गाजर का सेवन कम करें। वरना खुजली, रैशेज और दोनों की वजह से तकलीफ हो सकती है। यदि आपको भी यही समस्या होती है, तो गाजर का सेवन सोच-समझकर ही करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़