Punjab के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश हुए, सात घंटे तक पूछताछ

Punjab CM Channi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

शाम को सतर्कता ब्यूरो के मोहाली कार्यालय से बाहर निकलते हुए, चन्नी ने फिर से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘यह सरकार मुगलों से भी बदतर व्यवहार कर रही है। वे तमाम तरीके से अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं।’’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के एक मामले में शुक्रवार को सतर्कता ब्यूरो के समक्ष पेश हुए। इस दौरान, अधिकारियों ने चन्नी से सात घंटे तक पूछताछ की। चन्नी ने मामले में उनके खिलाफ जारी जांच को ‘पूरी तरह से राजनीतिक’ करार दिया। शाम को सतर्कता ब्यूरो के मोहाली कार्यालय से बाहर निकलते हुए, चन्नी ने फिर से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘यह सरकार मुगलों से भी बदतर व्यवहार कर रही है। वे तमाम तरीके से अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं।’’

चन्नी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में, यह तरीका नहीं है...कि वे बिना किसी आधार के मामला बनाने की कोशिश करते हैं। मैंने सुबह में संवाददाता सम्मेलन में जो बात कही थी, उस पर कायम हूं। उन्हें जो करना है, वे कर सकते हैं।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और आगे भी करता रहूंगा।’’ कांग्रेस नेता चन्नी पूर्वाह्न करीब 11 बजे ब्यूरो के मोहाली कार्यालय में जाने से पूर्व अपनी पेशी निर्धारित तारीख से पहले किए जाने को लेकर राज्य सरकार की निंदा की और दावा किया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ‘बदले की राजनीति’ कर रही है। सतर्कता ब्यूरो ने पहले चन्नी को पूछताछ के लिए 12 अप्रैल को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने किसी और तारीख पर बुलाए जाने का अनुरोध किया था, जिसे ब्यूरो ने स्वीकार कर लिया और उन्हें 20 अप्रैल को उसके मोहाली कार्यालय में पेश होने को कहा था। बाद में ब्यूरो ने उन्हें 14 अप्रैल को बुलाने का फैसला किया। ब्यूरो चन्नी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच कर रहा है। पिछले महीने ब्यूरो ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया था।

ब्यूरो के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले चन्नी ने आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के आरोपों को खारिज किया और कहा, ‘‘जांच पूरी तरह से राजनीतिक है। वे जो करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए।’’ ब्यूरो के कार्यालय में जाने से पूर्व उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में आप नीत सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वे मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं, मुझे प्रताड़ित कर सकते हैं। वे मुझे जान से भी मार सकते हैं, लेकिन मैं तैयार हूं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने नम आंखों से कहा, ‘‘अगर एक भी व्यक्ति कहे कि चन्नी किसी भ्रष्टाचार में लिप्त है, तो मुझे फांसी पर लटका दीजिए।’’ चन्नी ने कहा कि जालंधर में लोकसभा उपचुनाव से पहले उन्होंने कई मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों से घबरा गई है, जिसमें दलितों से संबंधित मुद्दे, ‘अकाल तख्त जत्थेदार के बारे में मुख्यमंत्री ने क्या कहा’, बेअदबी के मामलों में न्याय और किसानों के मुद्दों से जुड़े सवाल शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘और जब कोई सच बोलता है, तो जो झूठा होता है, उसे चुभता है। ‘आप’ सरकार के साथ यही हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़