पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित, बोले- संपर्क में आए लोग जांच करा लें
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 जांच कराएं।
नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ मुखर्जी ने ट्वीट में कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 जांच कराएं।
इसे भी पढ़ें: MP में होम क्वारंटाइन पर दिया जा रहा जोर, इंदौर में 13 फीसदी कोरोना के मरीज घर में रहकर हुए ठीक
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना की चपेट में आने के बाद दुआओं का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रणब मुखर्जी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि कृपया ध्यान रखें सर। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
Please take care sir. We are praying for your speedy recovery and good health @CitiznMukherjee https://t.co/GrptWPAM2p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 10, 2020
अन्य न्यूज़