बढ़ती मेहंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, ट्वीट कर किया प्रहार
रसोई गैस के दाम में 15 रुपए का इजाफा किया है। भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर अब 905.50 पैसे में मिलेगे। बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।
भोपाल। नवरात्रि के शुभारंभ से पहले आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। रसोई गैस के दाम में 15 रुपए का इजाफा किया है। भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर अब 905.50 पैसे में मिलेगे। बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें:जानें क्या है स्वामित्व योजना, जिसके लाभार्थियों के साथ PM मोदी ने की बात, तीन हजार गांवों को मिलेगा लाभ
कमलनाथ ने ट्वीट लिखा कि- भाजपा सरकार इन पर लगे भारी भरकम करो में कमी कर राहत देने की बजाय बढ़ती महंगाई पर जनता का मज़ाक़ उड़ा रही है। जनता परेशान , सरकार जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावो में , झूठी घोषणाओं में, झूठे नारियल फोड़ने में व्यस्त।
कमलनाथ ने आगे लिखा कि पेट्रोल- डीज़ल- रसोई गैस की आसमान छूती क़ीमतों ने व बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है।पेट्रोल – 111 रुपए , डीज़ल – 101 रुपए, रसोई गैस में बढ़ोतरी जारी जल्द होगी 1001 रुपये…भाजपा सरकार इन पर लगे भारी भरकम करो में कमी कर राहत देने की बजाय बढ़ती महंगाई पर जनता का मज़ाक़ उड़ा रही है। जनता परेशान , सरकार जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावो में , झूठी घोषणाओं में , झूठे नारियल फोड़ने में व्यस्त।
इसे भी पढ़ें:भोपाल में शुरू हुआ खराब सड़को को सुधारने का काम, कोलार और हमीदिया रोड पर है सबसे ज़्यादा ध्यान
उन्होंने लिखा कि कांग्रेस इस मूल्यवृद्धि पर चुप नही बैठेगी , करो में कमी कर जनता को राहत देने की माँग ,इस मूल्यवृद्धि के विरोध व बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।पूरे प्रदेश में कांग्रेस की ज़िला इकाइयों को विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश। जनता के हित के लिये हमारा संघर्ष सतत जारी रहेगा।
अन्य न्यूज़