छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता का शव घर में फंदे से लटका मिला

BJP
प्रतिरूप फोटो

भाजपा नेताओं के अनुसार, इस साल मार्च में भाटिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए थे और ठीक होने के बाद भी उनकी सेहत अच्छी नहीं थी।

 छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजिंदर पाल सिंह भाटिया का शव रविवार को राजनांदगांव जिले में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 72 वर्षीय भाटिया का शव छुरिया स्थित उनके आवास पर लटकापाया गया। पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है या नहीं। भाजपा नेताओं के अनुसार, इस साल मार्च में भाटिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए थे और ठीक होने के बाद भी उनकी सेहत अच्छी नहीं थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़