पर्चा लीक: हरियाणा सरकार ने विधेयक किया पेश, दोषी को 10 साल जेल की सजा का प्रस्ताव
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 24 2021 8:14AM
हरियाणा सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसमें पर्चा लीक से संबंधित अपराधों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रस्ताव है।
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा में एक विधेयक पेश किया, जिसमें पर्चा लीक से संबंधित अपराधों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रस्ताव है। हरियाणा लोक परीक्षा (अनुचित माध्यमों की रोकथाम) विधेयक, 2021 पर मंगलवार को चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें: आईपीएस आकृति शर्मा बनीं हमीरपुर की पुलिस प्रमुख जहां बीस साल पहले उनके पिता भी थे एस पी
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा पेश इस विधेयक में जुर्माने की वसूली के लिए दोषी व्यक्तियों की संपत्ति को कुर्क करने का भी प्रस्ताव है। गौरतलब है किविभिन्न भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और आंशर कीज (उत्तर कुंजी) के बार-बार लीक होने के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़