बेरोजगारी के लिए देश के युवा मोदी सरकार को माफ नहीं करेंगे: चिदंबरम
दरअसल, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी(सीएमआईई) द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर फरवरी 2019 में 7.2 फीसदी पहुंच गयी।
नयी दिल्ली। देश में बेरोजगारी की दर 7.2 फीसदी तक पहुंचने संबंधी एक रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि युवा इस सरकार को माफ नहीं करेंगी।
No parent, no unemployed youth, no first time voter and no student will forgive the BJP government for leaving the country with a 7.2% unemployment rate - the highest in several decades.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 6, 2019
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘समय आ गया है कि सरकार को नौकरियों के संकट और युवाओं की पीड़ा की वास्तविक दुनिया में वापस लाया जाए। सीएमआईई के सर्वेक्षण के मुताबिक बेरोजगारी दर 7.2 फीसदी तक पहुंच गई है जो कई दशकों में उच्चतम स्तर पर है। इस पर प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को क्या कहना है?’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘ कोई मां-बाप, कोई बेरोजगार युवा, कोई भी नया मतदाता और कोई भी छात्र देश को बेरोजगारी की इस स्थिति में ले जाने के लिए माफ नहीं करेगा।’’
इसे भी पढ़ें: हवाई हमले का राजनीतिकरण कर रही है भाजपा: चिदंबरम
दरअसल, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी(सीएमआईई) द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर फरवरी 2019 में 7.2 फीसदी पहुंच गयी। सितंबर 2016 के बाद यह सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। वहीं, पिछले साल फरवरी 2018 में बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी थी।
अन्य न्यूज़