तेलंगाना में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात! उफनते नदी के पानी में फंसे दस किसान

ff

तेलंगाना में जयशंकर-भूपालपल्ली जिले में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे 10 किसानों को दो हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाया गया।

वारंगल। तेलंगाना में जयशंकर-भूपालपल्ली जिले में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे 10 किसानों को दो हेलीकॉप्टरों की मदद से बचाया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जिले के कुंदनपल्ली गाँव के किसान कृषि कार्यों के लिए खेतों में गए थे और बाढ़ आने के बाद वे वहां पानी में फंस गए।

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,921 नए मामले, नौ लोगों की मौत

विज्ञप्ति में कहा बताया गया कि इस बारे में पता चलने के बाद, पंचायत राज मंत्री दयाकर राव और टीआरएस विधायक गंद्र वेंकट रमन रेड्डी ने राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के टी रामाराव से बात की जिन्होंने निर्देश दिया कि बचाव के उपाय तुरंत किए जाएं। दयाकर राव और विधायक ने बचाव के प्रयास के संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से बात की। दो हेलीकॉप्टरों की मदद से सभी 10 किसानों को बचा लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़