Gehlot सरकार के पांच साल काला अध्याय : वसुंधरा राजे

Vasundhara Raje
प्रतिरूप फोटो
ANI

उन्होंने अपनी पिछली सरकार के दौरान शुरू की गई सभी योजनाओं को निलंबित करने के लिए भी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के लोगों से बहुत कुछ छीना है और बदले में बहुत कम लौटाया है। राजे ने राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई राहतों को भी नाटक करार दिया।

ह पाली जिले के बाली निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पुष्पेंद्र सिंह राणावत के नामांकन दाखिल करने के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपने पूरे कार्यकाल में लोगों को घाव दिए हैं।अब वह अपने शासन के अंत में राहतें दे रही है, जो एक नाटक के अलावा और कुछ नहीं है। यह सरकार अपना खजाना खोल रही है, जो सिर्फ एक दिखावा है।’’ राजे बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे अपने हेलीकॉप्टर से बाली के किला मैदान पहुंचीं।

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन लोगों को झूठे सपने दिखा रही है, जो इस खेल को समझते हैं। राजे ने कहा, आखिरी समय में मिली इन राहतों का सच जनता भलि-भांति जानती है। इस सरकार के पांच साल काला अध्याय हैं, जिनमें किसानों के आंसू, महिलाओं की चीखें, दलितों का उत्पीड़न और युवाओं की निराशा शामिल है।

उन्होंने अपनी पिछली सरकार के दौरान शुरू की गई सभी योजनाओं को निलंबित करने के लिए भी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़