छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत, जांच के आदेश

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में आग लगने से कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना की जांच के आदेश रायपुर के जिलाधिकारी डॉ एस भारती दासन ने दिए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निजी अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में आग लगने से कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना की जांच के आदेश रायपुर के जिलाधिकारी डॉ एस भारती दासन ने दिए हैं। अधिकारियों को शहर के सभी कोविड अस्पतालों में सुरक्षा जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि रायपुर के ‘राजधानी अस्पताल’ में शनिवार को आग लग गई थी। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘घटना में पांच मरीजों की मौत हुई है। एक की मौत झुलसने से और अन्य की दम घुटने के कारण मौत हुई।’’ उन्होंने बताया कि अस्पताल के मालिकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 66 वरिष्ठ अधिकारियों का अचानक हुआ तबादला

अस्पताल के सुपरवाइजर ने वॉर्ड से धुआं निकलते देखा और अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। दमकल कर्मियों और अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इसे भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पार्टी प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं : माकपा

तिकरापारा के थानाधिकारी संजीव मिश्रा ने कहा,‘‘ टिकरापारा पुलिस थाना अंतर्गत पचपेड़ी नाका में बने राजधानी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड में शाम साढ़े चार बजे आग लग गई, जिस पर दमकल कर्मियों ने 20 मिनट में काबू पा लिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वालों के परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़