Madhya Pradesh के मुरैना में बडा हादसा, रेलवे पुल ढह जाने से पांच मजदूर घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 2 2024 12:48PM
उप संभागीय मजिस्ट्रेट प्रदीप तोमर ने बताया कि रेलवे की छोटी लाइन पर बने 100 साल से अधिक पुराने पुल को तोड़ा जा रहा है क्योंकि रेलवे इस रूट का आमान परिवर्तन कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि मजदूर गैस कटर से लोहे के पुराने पुल के ढांचे को काट रहे थे, लेकिन वह अचानक ढह गया और पांच मजदूर घायल हो गए।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में क्वारी नदी पर बना 100 साल पुराना पुल मंगलवार को सुबह ढह गया जिससे पांच मजदूर घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना कैलारस थाना क्षेत्र के सिकरोदा गांव के पास की है।
उप संभागीय मजिस्ट्रेट प्रदीप तोमर ने बताया कि रेलवे की छोटी लाइन पर बने 100 साल से अधिक पुराने पुल को तोड़ा जा रहा है क्योंकि रेलवे इस रूट का आमान परिवर्तन कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि मजदूर गैस कटर से लोहे के पुराने पुल के ढांचे को काट रहे थे, लेकिन वह अचानक ढह गया और पांच मजदूर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पांचों घायलों को मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़