हाइजीन प्लस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में लगी आग, 55 लाख का सामान जलकर खाक

Fire in the warehouse
अभिनय आकाश । Mar 23 2022 7:39PM

हाइजीन प्लस प्राइवेट लिमिटेड के जीएस कमर्शियल विजय पंडित ने बताया कि गोदाम में आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की वजह से 55 लाख के माल का नुकसान होने की बात कही है। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के गोदाम में आगजनी की घटना सामने आई है। जिसमें गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि किसी भी तरह के जान की हानि की कोई घटना नहीं हुई है। आगजनी की घटना उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के नंगला तमरू तहसील की है। जहां मैसर्स हाइजीन प्लस प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में आग लग गई। आग लगने की वजह से गोदाम में रखे 40 से 42 टन का रिसाइकेबल माल जलकर खाक हो गया। आगजनी में 55 लाख के माल के नुकसान होने का अंदेशा जताया गया है।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ से मुकाबला करते रहने के लिए अखिलेश ने छोड़ी लोकसभा

हाइजीन प्लस प्राइवेट लिमिटेड के जीएस कमर्शियल विजय पंडित ने बताया कि गोदाम में आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना की वजह से 55 लाख के माल का नुकसान होने की बात कही है। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया है। इस पूरे घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़