दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर के बाद आग लगी, एक व्यक्ति की झुलसकर मौत

explosion
creative common

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने कहा कि आग में झुलसे दो अन्य व्यक्तियों को राउरकेला में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सोमवार को दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर होने के बाद आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह के समय कुरापाणि गांव में तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों के टकराने के कारण हुई और आग लगने से दोनों बाइक पूरी तरह से जल गईं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी फटने से आग लग गई और उसपर सवार व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य लोग विस्फोट के बाद दूर जा गिरे।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई। उन्होंने कहा कि आग में झुलसे दो अन्य व्यक्तियों को राउरकेला में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़