ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव समेत 37 किसान नेताओं पर FIR
राकेश टिकैत, डाॅ दर्शनपाल, जोगिंदर सिंह, बूटा, बलवीर सिंह राजेवाल और राजेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। समयपुर बादली में दर्ज एफआईआर नंबर 39 में नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर और स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव का नाम भी शामिल है।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित ट्रैक्टर रैली के नाम पर हुए अराजकता के खेल के बार किसान नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी में हुई हिंसा के बाद एक्शन मोड में आई दिल्ली पुलिस ने कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है। इनमें राकेश टिकैत, डाॅ दर्शनपाल, जोगिंदर सिंह, बूटा, बलवीर सिंह राजेवाल और राजेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। समयपुर बादली में दर्ज एफआईआर नंबर 39 में नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर और स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव का नाम भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा पर बोले दिग्विजय सिंह, आंदोलन को गलत रास्ते पर दिखाने का षड्यंत्र था
दिल्ली पुलिस ने अपने एफआईआर में आपराधिक षड़यंत्र, डकैती और घातक हथियारों के प्रयोग और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराएं लगाई हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने टैक्टर रैली में हुई हिंसा मामले में 200 लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी की बात कही है।
BKU spox Rakesh Tikait's name mentioned in an FIR by Delhi Police. The FIR mentions multiple IPC sections, including sec 307 (attempt to murder), 147 (punishment for rioting) & 353 (assault/criminal force to deter public servant from discharge of his duty): Delhi Police
— ANI (@ANI) January 27, 2021
अन्य न्यूज़