IAF Fighter Jet Crash | गुजरात के जामनगर में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, वायुसेना के पायलट की मौत | Video

IAF Fighter Jet Crash
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Apr 3 2025 10:02AM

भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को बताया कि गुजरात के जामनगर जिले के सुवरदा गांव में बुधवार रात खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के दो सीटों वाले जगुआर लड़ाकू विमान के एक पायलट की मौत हो गई। वायुसेना ने बताया कि विमान से बाहर निकलने वाले दूसरे पायलट को बचा लिया गया है।

गुजरात के जामनगर में बुधवार को रात्रि मिशन के दौरान जगुआर दो-सीटर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को बताया कि गुजरात के जामनगर जिले के सुवरदा गांव में बुधवार रात खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के दो सीटों वाले जगुआर लड़ाकू विमान के एक पायलट की मौत हो गई। वायुसेना ने बताया कि विमान से बाहर निकलने वाले दूसरे पायलट को बचा लिया गया है और उसका जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: BIMSTEC Summit | प्रधानमंत्री मोदी छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड रवाना, मुहम्मद यूनुस से होगी मुलाकात!

जामनगर से उड़ान भरते समय दो सीटों वाले विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके बाद पायलटों ने विमान को बाहर निकाल लिया, ताकि हवाई क्षेत्र और स्थानीय लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे। एक अन्य पायलट भी घायल हो गया, जिसका जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार सुबह IAF ने पायलट की मौत की जानकारी देते हुए लिखा, "IAF को इस दुर्घटना पर गहरा दुख है और वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।"

इसे भी पढ़ें: Yamuna Chhath 2025: यमुना छठ पर स्नान-दान करने से यम और शनि के भय से मिलती है मुक्ति, जानिए मुहूर्त

पुलिस ने बताया कि लड़ाकू विमान जामनगर शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में रात करीब साढ़े नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसमें आग लग गई। जिला एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि दुर्घटना में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग लग गई। पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और लापता पायलट की तलाश शुरू कर दी है।" बाद में दमकलकर्मियों ने खुले मैदान में लगी आग को बुझा दिया।

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, विमान ने शाम की नियमित उड़ान के लिए अंबाला वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी, तभी सिस्टम में खराबी आ गई और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का भी आदेश दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़