राम नगरी में पांचवें दीपोत्सव का हुआ आगाज, अनूप जलोटा के भजन से राममय हुई अयोध्या

Fifth Deepotsav started in Ram Nagari

राम नगरी अयोध्या में पांचवे दीपोत्सव पर सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार अनूप जलोटा के धुनों पर सजी महफिल

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव को बेहद खास रूप में मनाया जा रहा है। पूरी अयोध्या को बेहद खास रूप में तैयार किया गया है हर तरफ राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। तो वहीं दीपोत्सव के पहले दिन विश्व विख्यात अनूप जलोटा के भजनों से आगाज हुआ।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने काबुल के जल को राम मंदिर निर्माण में किया समर्पित

राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के पहले दिन अंतररष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में लगे श्री राम शिल्प बाजार लगाया गया। तो वहीं राम कथा पार्क में अंतर्राष्ट्रीय विख्यात अनूप जलोटा के भजनों से प्रारंभ हुआ। और अन्य कई कलाकारों ने भी अपने प्रस्तुति दी। तो वहीं राम की पैड़ी पर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने के लिए 9 लाख दीयों को 12000 वालंटियर के माध्यम से बिछाया गया है। वहीं अयोध्या के सरयू घाट, राम की पैड़ी, राम कथा पार्क के साथ अयोध्या के प्रमुख मंदिर हनुमान गढ़ी, कनक भवन, राम जन्मभूमि, राज सदन बिड़ला धर्मशाला, तुलसी स्मारक भवन, तुलसी उद्यान को रंग बिरेंगे लाइटों से सजाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़