सीएम योगी ने काबुल के जल को राम मंदिर निर्माण में किया समर्पित

CM Yogi dedicated Kabul for the construction of Ram temple
प्रतिरूप फोटो
सत्य प्रकाश । Oct 31 2021 10:18PM

अयोध्या में पांचवे दीपोत्सव की तैयारी के बीच राम कथा पार्क में आयोजित रामायण कांक्लेव का समापन करने पहुंचे थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में पांचवें दीपोत्सव के आयोजन की तैयारी के लिए राम कथा पार्क में रामायण कांक्लेव के समापन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के गर्भ गृह में काबुल से आये जल को समर्पित किया।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, सपा-बसपा मुक्त बनेगा यूपी

अयोध्या के राम कथा पार्क में आयोजित रामायण कांक्लेव का समापन किया। इस दौरान अयोध्या के संतों से भी मुलाकात की। तो वहीं इसके पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण में मुस्लिम देश अफगानिस्तान के काबुल नदी से आए जल को विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के बीच भी गर्भगृह स्थल पर समर्पित किया गया।

इसे भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व सीएम रमन सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर की टिप्पणी, कहा- सार्वजनिक भवन बनवाने वाले भी राम मंदिर का लगाने लगे चक्कर 

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यह कर गर्भगृह है जहां मंन्दिर निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्लिंथ के भराई का कार्य आगे बढ़ा रहा है। आज यहां पर गंगाजल और काबुल नदी का जल एक साथ मिलाकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर काबुल से एक बालिका ने भय के साए में जी रही उन तमाम बालिकाओं और महिलाओं के दर्द को वहां से भेजा है उनकी पीड़ा के साथ भारत की संवेदना को जोड़ते हुए सब का सम्मान करते हुए यहां पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन जन्मस्थली पर इस जल को अर्पित करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

वहीं उन्होंने कहा कि कार्य प्रारंभ होते समय प्रयास हुआ था कि देश के सभी पवित्र नदियों का और भारत के सभी तीर्थों का जल यहां पर लाया जाए उस बालिका के मन में भी उस समय भाव रहा होगा। अंततः उन्होंने प्रधानमंत्री जी के पास इस अपील के साथ इस जल को भेजा था मुझे आज इसी कारण यहां पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मैं काबुल की उच्च बालिका के साथ साथ अफगानिस्तान के उन तमाम बालिकाओं बेटियों और बहनों के कुछ दर्द के साथ अपने आप को और अपनी संवेदना को अपने देशवासियों के संवेदना को जोड़ते हुए उस पवित्र जल को श्री राम जन्मभूमि में समर्पित कर सकूं इसी भाव से मै यहां पर समर्पित किया हूं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़