उत्तर प्रदेश के बरेली में दो बाइकों की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र घायल

collision between two bikes
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बरेली के पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर के रहने वाले रामनाथ (52) अपने बेटे पुष्पेंद्र (21) साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनके दुपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार सुबह दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश मिश्रा ने बताया कि सिरौली थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर के रहने वाले रामनाथ (52) अपने बेटे पुष्पेंद्र (21) साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उनके दुपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पत्नी के फांसी लगाने के बाद पति ने आत्महत्या की

मिश्रा ने बताया कि हादसे में घायल हुए पिता-पुत्र को रामनगर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता रामनाथ को मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र को रामनगर से बरेली जिला अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, रामनाथ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़