अनंतनाग-राजौरी लोस सीट पर स्थगित करने के लिए Farooq Abdullah ने साधा Election Commission पर निशाना

Farooq Abdullah
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । May 1 2024 6:12PM

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने के लिए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने भारत निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। अब्दुल्ला ने दावा किया कि उन्हें संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों को समर्थन हासिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव हमने स्थगित नहीं करवाया है। निर्वाचन आयोग ने यह स्थगित किया है।

राजौरी/जम्मू । नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर चुनाव स्थगित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि उन्हें संसदीय क्षेत्र के सभी लोगों को समर्थन हासिल है। अब्दुल्ला ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर पत्रकारों से कहा, “देखिए, (चुनाव स्थगित) हमने नहीं कराया। निर्वाचन आयोग ने यह स्थगित किया। उन्हें बधाई हो। ” 

अनंतनाग-राजौरी सीट पर पार्टी की ताकत और उसकी जीत की संभावनाओं के बारे में एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं केवल यही कह सकता हूं, मुझे लोगों पर पूरा विश्वास है। हमें अल्लाह पर पूरा भरोसा है।” नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री मियां अल्ताफ अहमद ने भी आयोग पर निशाना साधा और दावा किया कि उन्होंने चुनावी इतिहास में चुनाव टालने का ऐसा उदाहरण नहीं देखा। 

अल्ताफ ने यहां पत्रकारों से कहा, “इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है कि इस तरह चुनाव टाल दिया गया हो। मैंने ऐसा उदाहरण कभी नहीं देखा कि महज भूस्खलन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया हो। ऐसा पहली बार हुआ है। यह एक अलोकतांत्रिक कदम है।” निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर सात मई को होने वाला चुनाव 25 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रवींदर रैना, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता इमरान अंसारी और अन्य ने आयोग से प्रतिकूल मौसम के चलते चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़