Farooq Abdullah ने कपिल सिब्बल के नए मंच ‘इंसाफ’ का समर्थन किया
अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा, “सिब्बल साहब एक अनुभवी नेता और दिग्गज वकील हैं। उन्हें विपक्ष की अहम आवाज माना जाता है और विपक्षी पार्टियों व नेताओं को साथ लाने की उनकी बात का स्वागत किया जाना चाहिए. अन्याय के खिलाफ सबके एकजुट होने से बेहतर कुछ नहीं है।”
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला नेराज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल के नए मंच इंसाफ के सिपाही का बुधवार को स्वागत किया। अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा, “सिब्बल साहब एक अनुभवी नेता और दिग्गज वकील हैं। उन्हें विपक्ष की अहम आवाज माना जाता है और विपक्षी पार्टियों व नेताओं को साथ लाने की उनकी बात का स्वागत किया जाना चाहिए. अन्याय के खिलाफ सबके एकजुट होने से बेहतर कुछ नहीं है।” उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) दृढ़ता से सिब्बल की नयी पहल का स्वागत करती है।
इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने पुलिस पर मस्जिद बंद करने का आरोप लगाया
उन्होंने कहा, “(उपाध्यक्ष) उमर अब्दुल्ला समेत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दृढ़ विश्वास है कियह पहल अन्याय से लड़ने के लिए विपक्षी दलों को एक साथ लाने में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी।” राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने हाल ही में सरकार पर जनता के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने देश में व्याप्त “अन्याय” से लड़ने के लिए नए मंच इंसाफ की घोषणा की थी और विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों व नेताओं से उनकी इस पहल में शामिल होने का अनुरोध किया था।
अन्य न्यूज़