कर्नाटक की आवाम ने नफरत की सियासत को ठुकरा दिया, फारूक अब्दुल्ला बोले- भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखा

Farooq Abdullah
ANI
अभिनय आकाश । May 13 2023 6:28PM

अब्दुल्ला ने कहा कि जो यात्रा राहुल गांधी ने शुरू की थी भारत को जोड़ने का उसका असर भी देखने को मिला।

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक की आवाम को मुबारकबाद देता हूं। उन्होंने नफरत की सियासत को ठुकरा दिया और मोहब्बत की सियासत को अपनाया है। अब्दुल्ला ने कहा कि जो यात्रा राहुल गांधी ने शुरू की थी भारत को जोड़ने का उसका असर भी देखने को मिला। देश को मोहब्बत से जोड़ने का नफरत से नहीं। मजहबों की नफरत नहीं बल्कि मजहबों को जोड़कर मोहब्बत पैदा करने की। मैं समझता हूं कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को मुबारकबाद।

इसे भी पढ़ें: बोम्मई सरकार के एक दर्जन मंत्री चुनाव हारे, जानें किसे कहां मिली शिकस्त

इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को उम्मीद की किरण बताते हुए शनिवार को कहा कि उम्मीद है कि देश के शेष हिस्से भी ‘सांप्रदायिकता की राजनीति’ को खारिज करेंगे और विकास व समृद्धि के लिए मतदान करेंगे। महबूबा ने कहा कि भाजपा ने अपनी आदत के अनुसार चुनाव को सांप्रदायिक बनाने की पूरी कोशिश की। यहां तक कि बजरंगबली, धर्म और हिंदू-मुस्लिम विवाद का भी सहारा लिया। इसके बावजूद लोगों ने इन मुद्दों को किनारे रखते हुए विकास को चुना।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़