बोम्मई सरकार के एक दर्जन मंत्री चुनाव हारे, जानें किसे कहां मिली शिकस्त

Bommai
ANI
अभिनय आकाश । May 13 2023 6:11PM

कांग्रेस 130 से ज्यादा सीटें जीतती हुई नजर आ रही है। जबकि बीजेपी 65 सीटों के अंदर सिमटती दिख रही है। बोम्मई सरकार के एक दर्जन मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा।

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित एक दर्जन कैबिनेट मंत्रियों ने जीत हासिल की, जबकि ग्यारह मंत्रियों ने कर्नाटक में हार का स्वाद चखा। जिसके परिणामस्वरूप भारतीय जनता पार्टी अपने शासन वाले एकमात्र दक्षिणी राज्य को खोने के लिए तैयार है। राज्य की कुल 224 सीटों में से कांग्रेस 130 से ज्यादा सीटें जीतती हुई नजर आ रही है। जबकि बीजेपी 65 सीटों के अंदर सिमटती दिख रही है। बोम्मई सरकार के एक दर्जन मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा। इनमें मुधोला विधानसभा से गोविंदा करजोला को आरबी थिम्मापुरा ने हराया। इसी तरह बेल्लारी ग्रामीण सीट से श्रीरामुलु हारे को बी नागेंद्र ने, वरुणा सीट से वी सोमन्ना को सिद्धारमैया ने और चामराजनगर से पुद्दारंगशेट्टी की जीत हुई। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka में हार के बीच भाजपा को मिला खुश होने का मौका, पार्टी उम्मीदवार ने जगदीश शेट्टार को दी करारी शिकस्त

बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कई निवर्तमान मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष चुनाव हार गये। सिरसी सीट पर कागेरी कांग्रेस के भीमन्ना नाइक से चुनाव हार गये। परिवहन मंत्री श्रीरामुलू को बेल्लारी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बी नागेंद्र ने लगभग 29,300 मतों से हराया। चिक्कबल्लापुरा सीट पर स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर को कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप ईश्वर ने पराजित किया, जबकि चिकनैकानाहल्ली सीट पर कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी को जद (एस) के उम्मीदवार सी. बी सुरेश बाबू ने हराया।

इसे भी पढ़ें: Karnataka में जीत के लिए PM Modi ने दी कांग्रेस को बधाई, भाजपा कार्यकर्ताओं से कही यह बड़ी बात

इस बीच, भारत के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने अपनी बढ़त मजबूत कर ली है और 136 सीटों पर आगे चल रही है, 82 पर जीत और 50 अन्य पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी 64 सीटों के साथ पिछड़ रही है. जद (एस) 20 सीटों पर आगे है। निर्दलीयों ने दो, जबकि कल्याण राज्य प्रगति पक्ष और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष ने एक-एक जीत हासिल की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़