राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, इस दिन होगा मतदान, जानें कब आएगा रिजल्ट

parliament
ANI
अंकित सिंह । Nov 26 2024 3:43PM

राज्यसभा में रिक्तियों में वेंकटरमन राव द्वारा खाली की गई सीट शामिल है जिन्होंने इस साल अगस्त में इस्तीफा दे दिया था, बीधा मस्तान राव ने भी अगस्त में इस्तीफा दे दिया था और रायगा कृष्णैया ने सितंबर में इस्तीफा दे दिया था।

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। उच्च सदन के लिए चुनाव 20 दिसंबर को होंगे और नतीजे भी उसी दिन घोषित किये जायेंगे। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा राज्यसभा के लिए छह सदस्यों का चुनाव करेंगे। राज्यसभा में रिक्तियों में वेंकटरमन राव द्वारा खाली की गई सीट शामिल है जिन्होंने इस साल अगस्त में इस्तीफा दे दिया था, बीधा मस्तान राव ने भी अगस्त में इस्तीफा दे दिया था और रायगा कृष्णैया ने सितंबर में इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़ें: तोल-मोल कर बोलो, जुबान पर मां सरस्वती बैठती हैं! महाराष्ट्र की जनता ने कैसे शरद पवार की मन की मुराद पूरी कर दी

आंध्र प्रदेश से वेंकटरमण राव का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त होगा, जबकि आंध्र प्रदेश से मस्तान राय और कृष्णैया का कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होगा। सितंबर में इस्तीफा देने वाले सुजीत कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2026 में समाप्त होगा। कुमार ओडिशा से राज्यसभा सदस्य थे। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने सितंबर में इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था। हरियाणा से राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2028 तक जारी रहना था। 

इसे भी पढ़ें: Parliament Diary: हंगामेदार रहा पहला दिन, नहीं हो सका कामकाज, मोदी ने विपक्ष को धोया

राज्यसभा सांसदों का चुनाव राज्यों में विधायकों द्वारा एकल हस्तांतरणीय वोट (एसटीवी) प्रणाली के साथ आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। विधायक हर सीट के लिए वोट नहीं करते. इसके बजाय, विधायकों को अपनी प्राथमिकता के क्रम में अलग-अलग उम्मीदवारों की सूची बनानी होगी। इसलिए, राज्यसभा के लिए निर्वाचित होना राज्य में किसी विशेष पार्टी के विधायकों की संख्या पर निर्भर करेगा। हालाँकि, यदि विधायक क्रॉस वोटिंग करते हैं, तो इसमें मोड़ आ सकते हैं, जैसा कि फरवरी में हिमाचल प्रदेश में हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़