Farmers Protest 2024 । किसानों का मार्च स्थगित, कल बैठक में होगी आगे की रणनीति पर चर्चा

Sarwan Singh Pandher
ANI
एकता । Dec 8 2024 6:18PM

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने संवाददाताओं से कहा, 'आज हमने जत्था वापस लेने का फैसला किया है।' किसानों की आगे की रणनीति पर पंढेर ने कहा, 'कल दोनों मंचों की बैठक होगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।'

शंभू बॉर्डर पर जुटे किसानों के जत्थे ने रविवार को दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। किसानों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे, जिनकी वजह से कई किसान घायल हो गए। इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने मार्च को स्थगित कर दिया।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने संवाददाताओं से कहा, 'आज हमने जत्था वापस लेने का फैसला किया है। पहले उन्होंने हम पर फूल बरसाए, जिनमें केमिकल थे। उसके बाद उन्होंने हम पर रबर की गोलियां चलाईं, केमिकल फेंके।' उन्होंने आगे कहा, 'कई किसान घायल हुए हैं, उनमें से एक को चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया है।'

इसे भी पढ़ें: सीमाओं पर ड्रोन निरोधी यूनिट स्थापित करेगी मोदी सरकार, BSF स्थापना दिवस समारोह में Amit Shah ने की घोषणा

किसानों की आगे की रणनीति पर पंढेर ने कहा, 'कल दोनों मंचों की बैठक होगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।' संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Aaditya Thackeray ने समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई को बताया भाजपा की 'बी टीम', पार्टी ने किया पलटवार

बता दें, किसान एमएसपी के अलावा कर्ज माफी, किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी न करने की मांग कर रहे हैं। किसान 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए 'न्याय', भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़