नकली वाशिंग पाउडर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, तीन करोड़ का पाउडर बरामद

washing powder
Pixabay free license

उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर जिले में नामी कंपनी के नाम से नकली वाशिंग पाउडर बनाने वाली एक कंपनी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से तीन करोड़ रुपये के नकली वाशिंग पाउडर के अलावा मशीन बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर जिले में नामी कंपनी के नाम से नकली वाशिंग पाउडर बनाने वाली एक कंपनी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से तीन करोड़ रुपये के नकली वाशिंग पाउडर के अलावा मशीन बरामद किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: सेना की नई भर्ती योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ बिहार में हुआ जमकर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने सरकार से की इसे वापस लेने की मांग

जिले के कासना थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने इस बाबत पवन कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि कंपनी का मालिक अभिषेक तथा चैतन्यफरार हैं। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान लीवर कंपनी के एक अधिकारी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की थी, कि ये लोग सर्फ एक्सेल के नाम से नकली वाशिंग पाउडर बनाकर बाजार में बेच रहे हैं तथा उनकी कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़