नकली पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, मांगे 5 लाख रुपये

Sex racket in ujjain
सुयश भट्ट । Mar 1 2022 10:37AM

एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में सेक्स रैकेट चलाए जाने का आरोप लगाते हुए दबिश दी है। युवती ने खुद को पुलिस और मडियाकर्मी बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर में छापा मार दिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर में सेक्स रैकेट चलाए जाने का आरोप लगाते हुए दबिश दी है। युवती ने खुद को पुलिस और मडियाकर्मी बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर में छापा मार दिया। मकान में सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाते हुए उसने वहां मौजूद लोगों को धमकाया।

दरअसल घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने नकली पुलिस और मीडियाकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिस घर में छापेमारी की गई थी वहां पर गलत काम होने की बात भी सामने आई है। क्योंकि कई लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले।

इसे भी पढ़ें:UP Election 2022 । शिवराज का तंज, अखिलेश के साथ जो गया उसका हुआ सत्यानाश 

बताया जा रहा है कि घर में घुसे लोगों ने खुद को पुलिस और मीडियाकर्मी बताया। उन्होंने घर में गलत काम होने का आरोप लगाया। घर के भीतर मौजूद युवक और युवती वहां से भागने लगे। इसी दौरान नकली पुलिस और मीडियाकर्मियों ने लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने गलत काम करने का आरोप लगाते और सबूत होने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की मांग की।

वहीं पीड़िता का आरोप है कि नकली पुलिस ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो उन्हें रेप के केस में फंसा दिया जाएगा। जेल भिजवाने की धमकी के बाद उसे थप्पड़ मारकर उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। आरोपियों ने उनसे 50 हजार रुपए मांगे थे जिसके बाद उसने 30 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद भी उन्हें धमकाकर पांच लाख रुपए मांगे गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़